इंटर जोनल खेल मुकाबलों का आगाज

संवाद सहयोगी बसोहली इंटर स्कूल जोनल लेवल टूर्नामेंट को आज मॉडल हायर सेकेंडरी स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:35 AM (IST)
इंटर जोनल खेल मुकाबलों का आगाज
इंटर जोनल खेल मुकाबलों का आगाज

संवाद सहयोगी, बसोहली : इंटर स्कूल जोनल लेवल टूर्नामेंट को आज मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली में शुरू किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि उपप्राचार्य मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली ललित शर्मा रहे। मुख्यातिथि ने सभी जोन से आए हुए खिलाडि़यों का परिचय लिया और उन्हें खेलों के प्रति शुभ कामनाएं दीं। इस अवसर पर उप जिले के विभिन्न जोन से आए 118 खिलाडि़यों ने अंडर 17 एवं अंडर 14 इस टूर्नामेंट में भाग लिया। अंडर 17 में खो-खो का मुकाबला हाई स्कूल पलाख एवं हाई स्कूल झेंखर के मध्य हुआ। जिस में हाई स्कूल पलाख विजेता रहा। अंडर 14 खो-खो के मुकाबले में मिडिल स्कूल बसोहली एवं मिडिल स्कूल घगरोड के मध्य हुआ जिसमें बसोहली मिडिल स्कूल विजेता रहा। कबड्डी के अंडर 17 मुकाबले में हाई स्कूल झेंखर का मुकाबला मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली के मध्य हुआ जिसमें हाई स्कूल झेंखर विजेता रहा। अंडर 14 कबड्डी का मुकाबला मिडिल स्कूल बसोहली का मिडिल स्कूल घगरोड के मध्य हुआ जिसमें विजेता मिडिल स्कूल बसोहली रहा। अंडर 17 वालीबॉल का मुकाबला हाई स्कूल सांधर एवं मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली के मध्य हुआ जिसमें हाई स्कूल सांधर विजेता रहा। अंडर 14 वालीबॉल का मुकाबला हाई स्कूल सांधर का हाई स्कूल झेंखर के मध्य हुआ। जिसमें हाई स्कूल सांधर विजेता रहा। ओवरऑल इंचार्ज तारा सिंह शारीरिक मास्टर, प्रवीन कुमार शारीरिक शिक्षक जेडइओ बसोहली ने इस खेल टूर्नामेंट को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी