युवाओं को नशे से बचाने की एसडीपीओ की पहल, पुलिस में भर्ती को करेंगी ट्रेंड

संवाद सहयोगी बसोहली युवाओं को नशे की लत से बचाने और उनके शरीर की क्षमता बढ़ाने को लेकर एस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:30 AM (IST)
युवाओं को नशे से बचाने की एसडीपीओ की पहल, पुलिस में भर्ती को करेंगी ट्रेंड
युवाओं को नशे से बचाने की एसडीपीओ की पहल, पुलिस में भर्ती को करेंगी ट्रेंड

संवाद सहयोगी, बसोहली: युवाओं को नशे की लत से बचाने और उनके शरीर की क्षमता बढ़ाने को लेकर एसडीपीओ शाजिया मीर आगे आई हैं।

'दैनिक जागरण' से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से माडल हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान को चुना है, जहां पर युवतियों और युवकों को शारीरिक व्यायाम के अलावा लाग जंप, दौड़ आदि का अभ्यास करवाया जाएगा। सेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए जो भी व्यायाम जरूरी हैं, वह सब उक्त मैदान में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो तीन बार बनी के दौरे के दौरान रास्ते में कई जगहों पर छोटे-छोटे लड़के शराब पीते नजर आए। इसे देख कर काफी दुख पहुंचा, जिसके बाद मैंने यह पहल करने को ठानी है। इससे जहां कोरोना को लेकर जो युवक इस समय अपने आप को घर में रहने को मजबूर हैं, उन्हें बाहरी माहौल मिलेगा और वे इससे बाहर आ पाएंगे। सबसे पहले बच्चों को शरीर की भर्ती के प्रति उपयुक्त बनाएंगे, इस के बाद रिटन टेस्ट की भी जानकारी और ज्ञान मैं स्वयं दूंगी। बसोहली कस्बे के युवा सबसे पहले मेरे कार्यालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, जिसमें ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा 28 से ज्यादा उम्र के युवक युवतिया ना हों। इस सब मैं उनके साथ रहा करूंगी, ताकि उन्हें सही तरीके ट्रेंड कर सके। उन्होंने सभी युवाओं व युवतियों से अपील की कि सब एसडीपीओ कार्यालय आए और अपनी योग्यता अपना फोटो लाएं, ताकि सब नशे से दूर रहें और शारीरिक क्षमता को बढाएं और प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के प्रति आकíषत हों।

chat bot
आपका साथी