शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सियालग व गोडल सरपंच सम्मानित

संवाद सहयोगी बसोहली वैक्सीनेशन में सहयोग करने और 100 फीसद लक्ष्य प्राप्त करने में सियालग एवं गोडल प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:05 AM (IST)
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सियालग व गोडल सरपंच सम्मानित
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सियालग व गोडल सरपंच सम्मानित

संवाद सहयोगी, बसोहली: वैक्सीनेशन में सहयोग करने और 100 फीसद लक्ष्य प्राप्त करने में सियालग एवं गोडल पंचायत को शुक्रवार को एडीसी तिलक राज थापा, बीएमओ अनु राधा केरनी एवं तहसीलदार अमन आनंद ने संयुक्त रूप से सरपंच गोडल राजेंद्र सिंह एवं सियालग की सरपंच सीमा देवी को श्रेष्ठता का प्रमाण पत्र दिया।

बीएमओ ने बताया कि सियालग एवं गोडल पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन 100 फीसद पूरा किया गया है। दोनों ही सरपंचों ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम योगदान दिया। एडीसी ने बताया कि दोनों पंचायतों का क्षेत्रफल 10 से 12 किलोमीटर के बीच है। सारे क्षेत्र में पैदल ही जाना होता है। लक्ष्य को प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल था। दोनों पंचायतों के निवासी भी सराहना के पात्र हैं, जिन्होंने पूरा सहयोग किया। सरपंचों को एडीसी ने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग इनका लाभ उठा सकें और गरीबी रेखा से ऊपर आ सकें। अगर आप की पंचायत में कोई भी समस्या हो, तो उसे प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। दोनों सरपंचों ने एडीसी को बताया कि 18 प्लस को जो वैक्सीन लगेगी, उसके लिए सियालग एवं गोडल के बीच में शिविर लगाया जाए ताकि लोगों को मुश्किल न हो। एडीसी ने आश्वासन दिलाया कि 18 प्लस वैक्सीनेशन का कार्य सियालग एवं गोडल दोनों ही पंचायतों में सर्वप्रथम शुरू किया जाएगा। मौजूदा समय में गोडल, सियालग, सबार, भीकड़, नगाली, महानपुर पंचायतों में 100 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है। 20 जून तक दुकानदार, सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है।

chat bot
आपका साथी