सफाई कर्मचारियों ने उठाई आवाज, स्थाई करे सरकार

संवाद सहयोगी बसोहली कस्बे के सफाई कर्मचारियों ने स्थाई करने की मांग को लेकर म्यूि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:34 AM (IST)
सफाई कर्मचारियों ने उठाई आवाज, स्थाई करे सरकार
सफाई कर्मचारियों ने उठाई आवाज, स्थाई करे सरकार

संवाद सहयोगी, बसोहली: कस्बे के सफाई कर्मचारियों ने स्थाई करने की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से स्थाई करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मी मोहन लाल, विक्की, गोपी, आयूष, रविंद्र, सन्नी, अनीता, कमलेश, नासिम, डिंपी आदि ने बताया कि लगभग 20 वर्षो से विभाग में सेवाएं दे रहे हैं, मगर उन्हें स्थाई करने को लेकर सरकार हर बार केवल आश्वासन ही दे रही है, लेकिन उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई डेलीवेजर 50 साल के करीब पहुंच गए कि उन्हें पक्का किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें स्थाई कर्मचारी बनाया जाए, ताकि वह भी अपने परिवार का पालन अच्छी तरह से कर पाए।

chat bot
आपका साथी