सांधर मार्ग बदहाल, ग्रामीणों को पैदल चलना भी हो गया दूभर

संवाद सहयोगी बसोहली सांधर मोड़ से सांधर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर अगर अच्छे व सा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:14 AM (IST)
सांधर मार्ग बदहाल, ग्रामीणों को पैदल चलना भी हो गया दूभर
सांधर मार्ग बदहाल, ग्रामीणों को पैदल चलना भी हो गया दूभर

संवाद सहयोगी, बसोहली: सांधर मोड़ से सांधर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर अगर अच्छे व साफ सुथरे कपड़े डालकर दुपहिया वाहन से जा रहे हैं तो इरादा बदल दें। आप के कपड़ों की हालत खराब हो जाएगी और सभी डिटरजेंट फेल हो जाएंगे और दाग कभी नहीं जाएंगे।

दरअसल, यह हालत है सांधर मोड़ से सांधर गांव के लगभग चार किलामीटर सड़क की। इस सड़क पर पिछले पांच सालों से भी ज्यादा समय से विभाग की नजर ए इनायत नहीं हुई। कभी फंड की उपलब्धता का बहाना तो कभी मौसम का। लोग इसी इंतजार में रहे कि कभी ना कभी तो सड़क का हल होगा, मगर नहीं हुआ। गांव के सरपंच कल्याण सिंह, पंच महात्म सिंह, रान सिंह, जगदेव सिंह, राम सिंह, लियाकु आदि ने बताया कि कई गांवों को नई सड़कें मिली तो कई गांव में यातायात के साधन उपलब्ध हुए। मगर जो सड़क सबसे पुरानी थी, उसकी हालत में सुधार को लेकर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया और अगर कोई वाहन लेकर गुजरे तो वाहन के साथ-साथ पैदल चल रहे राहगीर के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इस सड़क की यह हालत है कि बाहर से कोई भी वाहन लेकर गांव में आने से कतराता है। जगह- जगह गड्ढे, कीचड़, सड़क पर फैला पानी। उन्होंने सड़क की हालत में सुधार की मांग की है।

chat bot
आपका साथी