नए उद्यमियों को ब्याज को माफ करने की सिफारिश

जागरण संवाददाता कठुआ डीसी राहुल यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिला सांख्यिकी एवं म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:24 PM (IST)
नए उद्यमियों को ब्याज को माफ करने की सिफारिश
नए उद्यमियों को ब्याज को माफ करने की सिफारिश

जागरण संवाददाता, कठुआ: डीसी राहुल यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन कार्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) पर मूल्यांकन अध्ययन जारी किया। इस मौके पर जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन अधिकारी रंजीत ठाकुर, मुख्य योजना अधिकारी उत्तम सिंह एवं जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन कार्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

अध्ययन जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा आवंटित किया गया था, जिसमें जिला कठुआ के ब्लॉक बसोहली का चयन किया गया था। इसमें 60 लाभार्थियों, 10 गैर-लाभार्थियों और 5 जानकार व्यक्तियों को भी प्राथमिक डेटा एकत्र करने के लिए चुना गया था। जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कराकर ब्लॉक बसोहली के ऐसे हितग्राहियों, गैर-लाभार्थियों एवं जानकार व्यक्तियों से डाटा एकत्रित किया गया। अध्ययन जारी करते हुए डीसी ने जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन कार्यालय कठुआ के सभी स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की, जो उक्त अध्ययन के संचालन और अंतिम रूप देने में शामिल थे। उन्होंने अध्ययन के निष्कर्षों पर प्रकाश डाला और योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग के विचारार्थ सुझावों सिफारिशों को मुख्य रूप से दर्शाया गया है। अध्ययन से प्राप्त सुझावों में क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ विशेष शिविर आयोजित करके योजना के बारे में जन जागरूकता फैलाना शामिल है। इसके अलावा यह भी सिफारिश की गई है कि ब्याज दर को कम किया जाना चाहिए और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहले छह महीने के ब्याज को माफ कर दिया जाना चाहिए, इसके अलावा,सेल्फ हेल्प ग्रुप स्तर पर ऋण राशि को अधिकतम सीमा रुपये से बढ़ाया जाना चाहिए, जिसे 50 हजार से कम से कम एक लाख किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी