बारिश से जानू में मिट्टंी का कटाव

संवाद सहयोगी बसोहली क्षेत्र में मंगलवार देर रात शुरू हुई बारिश बुधवार को दिन भर जारी रही। बारिश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:52 AM (IST)
बारिश से जानू में मिट्टंी का कटाव
बारिश से जानू में मिट्टंी का कटाव

संवाद सहयोगी, बसोहली: क्षेत्र में मंगलवार देर रात शुरू हुई बारिश बुधवार को दिन भर जारी रही। बारिश के कारण यातायात पर भी प्रभाव पड़ा। कई जगहों पर मलबा गिरने से सड़कों पर यातायात ठप हो गया। क्षेत्र की शाहरा-माश्का, बसोहली-बनी, बसोहली-महानपुर सड़क पर यातायात तो सुचारु रहा, लेकिन कई जगहों पर मलबा आने से फिसलन के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जंदरैली सियालग, जीरो मोड़, धार महानपुर सड़क पर भी कई जगहों पर फिसलन के कारण वाहन चालक परेशान हुए। वाहनों को कछुआ चाल से गतंव्य तक पहुंचाया गया। वहीं, दोपहिया वाहन चालकों ने इन सड़कों पर चलने से परहेज करने में ही समझदारी समझी। बारिश के कारण दिन में बिजली गुल रही। सुबह दस बजे के करीब बंद हुई बिजली तीन बजे के करीब ही आई। इस कारण कई कार्यालयों में सरकारी बाबूओं को बिना काम के बैठना पड़ा। दुकानदारों को भी बिजली के परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पूंड ब्लाक के जानु पंचायत में भारी बारिश के कारण नाले के पानी से भूमि कटाव हो रहा है। नाले के पास के घरों के लोग रात से ही पानी के कम होने का इंतजार करते रहे। दिन भर बारिश होने के कारण लोगों के घरों के पास और कृषि योग्य भूमि के कटाव होने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। गाव के निवासी इंसार अली ने बताया कि लोगों के खेतों में पानी आ गया। इससे मक्की, धान की फसल के अलावा लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है। अगर बारिश बंद नहीं हुई और पानी का बहाव और तेज हुआ तो लोगों के घर भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी