बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों, फलदार पौधों को नुकसान

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में सोमवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सब्जियों फलदार पौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 07:45 AM (IST)
बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों, फलदार पौधों को नुकसान
बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों, फलदार पौधों को नुकसान

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में सोमवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सब्जियों, फलदार पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है। बनी के पहाड़ी क्षेत्र बनी में सोमवार को जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे मक्की की फसल, सेब और सब्जी को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि डोगन, संदी, लोहाग, डहाडु, बनी, बाडी आदि गाव में होई। कृषि विभाग के एक्सटेंशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका किस गाव में कितना नुकसान हुआ है। इसकी सूची तैयार की जा रही है। कुछ गाव में तो 3 इंच तक ओलावृष्टि हुई है। करीब 12 बजे शुरू हुई ओलावृष्टि रुक-रुक कर 2 बजे तक जारी रही। बनी कस्बे को छोड़कर सभी गाव में बिजली सप्लाई बंद हो गई है। सेवा नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। पहले भी बारिश से फसलों में नुकसान

संवाद सहयोगी, बिलावर : क्षेत्र के बग्गन, लोहाई मल्हार, डुग्गेनी ब्लाक में बारिश व ओलावृष्टि से फलदार पौधे बिल्कुल खराब हो गए हैं। बग्गन अप्पर पंचायत के सरपंच सुरेंद्र सिंह, डुग्गेनी ब्लाक के बीडीसी चेयरमैन धर्म सिंह, सरपंच चमन लाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से पहले ही फसल बर्बाद हो चुकी थी, अब ओलावृष्टि ने फल व सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। लोहाई मल्हार ब्लाक के मशेड़ी, किंडली में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भी काफी नुकसान पहुंचाया है। सब्जियों के साथ प्याज की फसल को भी नुकसान हुआ है। बारिश से नौ डिग्री गिरा तापमान

संवाद सहयोगी, रामकोट:

क्षेत्र में बीते कुछ दिन से गर्मी से लोग व्याकुल हो रहे हैं। नदी और नाले सूख चुके हैं। प्राकृतिक जलाशयों में भी पानी नीचे आ चुका है। बीते कुछ दिन से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था। इससे गर्मी ज्यादा बढ़ गई थी, लेकिन सोमवार शाम को हुई बारिश से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। दोपहर 3:30 बजे आधी के बाद करीब एक घटा तक हुई मूसलधार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई। दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री था, लेकिन बारिश के बाद घट कर 29 डिग्री पहुंच गया। घनी काली घटाओं से दिन में ही अंधेरा सा छा गया। इस बीच आधी के कारण कई जगह पेड़ों की टहनिया टूट जाने से बिजली सप्लाई भी बंद हो गई। बिजली विभाग के एईई इंद पाल सिंह का कहना ही कि कर्मचारी लगे हुए हैं, जल्द ही बिजली बहाल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी