बारिश व आंधी से जनजीवन प्रभावित

संवाद सहयोगी, बसोहली: सोमवार को चली तेज आंधी से तहसील में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 09:16 PM (IST)
बारिश व आंधी से जनजीवन प्रभावित
बारिश व आंधी से जनजीवन प्रभावित

संवाद सहयोगी, बसोहली: सोमवार को चली तेज आंधी से तहसील में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। देर शाम को चली आंधी और बारिश ने तहसील में खासा नुकसान किया। लोगों के घरों की छत से चादर उखड़ गई, वहीं आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए। इस कारण कई गांवों की बिजली बंद हो गई। वहीं बसोहली बनी 33 केवीए लाइन पर जैट गांव के पास एक पेड़ के गिर जाने से लाइन ठप हो गई। देर रात को विभाग की टीम ने पेड़ को तारों से हटाया और डेढ बजे के करीब बिजली बहाल हो पाई। वहीं कई गांवों को बसोहली, शीतलनगर पावर हाउस से चलने वाली बिजली मंगलवार दोपहर को चालू हो पाई। बिजली बंद होने के कारण कई गांवों की पेयजल सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ा। मंगलवार को पानी की सप्लाई भी कम हुई।

chat bot
आपका साथी