पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : पाच किलोमीटर पट्टी में पड़ते सीमांत गावों की सूची गलत बनाए जाने से लोगों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:57 PM (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : पाच किलोमीटर पट्टी में पड़ते सीमांत गावों की सूची गलत बनाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को हरिपुर पंचायत के लोगों में मथरा चक स्थित ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर प्रशासन तथा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व सरपंच डीआर चिब ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान से लोग दुखी है, दूसरी तरफ सरकार का रवैया भी सीमात लोगों के लिए ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दिन प्रशासन ने पाच किलोमीटर पटटी में पड़ते गांवों की सूची तैयार की थी। जिसमें मथरा चक्क की सीमा से सात किलोमीटर की दूरी बताई गई है जबकि मथरा चक्क पाच किलोमीटर के अन्दर पड़ता है। इसी तरह जो गाव सीमा से नजदीक है, उन्हे दूर और जो बाहर पड़ते हैं, उनकी दूरी कम बताई गई है। जिसे जल्द ठीक किया जाना चाहिए अन्यथा लोग तहसील कार्यालय पर धरना लगा कर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आए दिन गोलाबारी करता रहता है। जिससे सीमात लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। केन्द्र सरकार ने पाच किलोमीटर में जेकेपी तथा एसपीओ की विशेष भर्ती करवाने की घोषणा दो सालों से कर रखी है। अभी तक हीरानगर सेक्टर में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जबकि जम्मू जिले में एसपीओ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर सरकार ने ऐसी कोई योजना बनाई है तो युवाओं को भर्ती करना चाहिए जो बेरोजगार है। प्रदर्शनकारियों में करण कुमार, बलवीर सिंह, देवेंन्द्र सिंह, कालीदास, राम पाल, देव राज, तरसेम सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी