मागों को लेकर जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी बिलावर जल शक्ति विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने अपनी मागों को पूरा किए जाने की म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:43 AM (IST)
मागों को लेकर जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने की नारेबाजी
मागों को लेकर जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, बिलावर: जल शक्ति विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने अपनी मागों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में धरना दिया और मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

पीएचई इंप्लाइज यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष बीरबल जलमेरिया के नेतृत्व में अस्थाई कíमयों ने स्थायी किए जाने, मिनिमम वेजेस एक्ट लागू करने, बकाया वेतन को एक किस्त में जारी करने की मांग की। जिन दैनिक वेतन भोगियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है उनके परिजनों को नौकरी देने आदि मागों के समर्थन में काम छोड़ हड़ताल पर हैं। पीएचई इंप्लाइज यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष बीरबल जलमेरिया ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण 60 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मी आíथक तंगी के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि काम छोड़ हड़ताल एक महीने से जारी है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मागों को अभी तक मंजूर नहीं किया गया। सरकार पर अस्थायी कíमयों की मागों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी काम छोड़ हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी सारी मागे पूरी नहीं होती। मौके पर विक्रम मंगोत्रा, तनवीर हुसैन, दिनेश कुमार, नरेश कुमार, मोहिंदर कुमार, कमलेश बासोत्रा, प्रेम सिंह, रंजीत, बंसीलाल, किशोर कुमार, महेंद्र कुमार, राजेश चंद्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी