भर्ती में स्टेट सब्जेक्ट मांगे जाने के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी कठुआ आवेदन करने वाले युवाओं से स्टेट सब्जेक्ट की माग किए जाने पर वेस्ट पाकिस्तान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:15 AM (IST)
भर्ती में स्टेट सब्जेक्ट मांगे जाने के विरोध में प्रदर्शन
भर्ती में स्टेट सब्जेक्ट मांगे जाने के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कठुआ : आवेदन करने वाले युवाओं से स्टेट सब्जेक्ट की माग किए जाने पर वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी एक्शन कमेटी ने कड़ा विरोध जताया है। शुक्रवार को शहर के ड्रीमलैंड पार्क में आयोजित बैठक के दौरान कमेटी के प्रधान लब्बा राम गाधी ने कहा कि कि केंद्र सरकार ने भले ही जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देकर यहा इस स्टेट सब्जेक्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, इसके बावजूद अधिकारियों का रवैया पुराना ही है। इससे पाकिस्तानी रिफ्यूजी परिवारों के युवा परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि इन दिनों जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ बॉर्डर बटालियन की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। भर्ती की प्रक्रिया के दौरान आवेदकों से स्टेट सब्जेक्ट मागा जा रहा है। इस कारण इन भर्तियों में हिस्सा लेने के इच्छुक वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी परिवारों के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को शेष भारत की तरह ही समान अधिकार दिए हैं तो उनसे जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट पहचान मागे जाने का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा पिछले ढाई साल से केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी रिफ्यूजी को दिया जाने वाला मुआवजा अभी तक जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इस संबंध में प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों के साथ मिलकर रिफ्यूजियो की समस्या का समाधान करने की माग करेंगे ताकि वर्षो से अपने अधिकारों के लिए जद्दोजहद करने वाले वेस्ट पाकिस्तानी फौजियों को भी राहत मिल सके। लोगों का कहना है कि सरकार को इस गंभीर समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान करना चाहिए, ताकि राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी