सड़क निर्माण में कोताही का आरोप लगा किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता कठुआ शहर के निकटवर्ती गांव जखबड़ में जारी सड़क निर्माण को लेकर स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:54 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:54 AM (IST)
सड़क निर्माण में कोताही का आरोप लगा किया प्रदर्शन
सड़क निर्माण में कोताही का आरोप लगा किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर के निकटवर्ती गांव जखबड़ में जारी सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कोताही बरतने का आरोप लगाया। रविवार स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर दोनों दिशाओं में बराबर ड्रेनेज बनाने की मांग की। उनका कहना है कि सड़क के निर्माण में एक तरफ ज्यादा चौड़ी ड्रेनेज तो दूसरी तरफ कम चौड़ाई वाली ड्रेनेज बनाई जा रही है। इससे एक तो सड़क के किनारे एक तरफ से ही ड्रेनेज बनाने से उनके रिहायशी मकानों को नुकसान हो रहा है। विभाग ड्रेनेज को बराबर दोनों दिशाओं में बनाए ताकि सड़क का निर्माण भी सहीं हो और मजबूत कार्य हो।प्रदर्शन में शामिल स्थानीय रूप लाल एवं जतिद्र कुमार का कहना है कि दोनों तरफ ड्रेनेज बराबर बनाई न कि एक तरफ से ज्यादा और दूसरी तरफ छोटा। इससे सड़क का निर्माण भी सहीं नहीं होगा अन्यथा आने वाले समय में खासकर बरसात के दिन में उनको और परेशानी होगी। एक साइड में ड्रेनेज बड़ी बनाने से बरसात का पानी पी सड़क पर आएगा। जिससे उसकी मजबूती नहीं रहेगी। विभाग को दोनों दिशाओं में बराबर ड्रेनेज बनानी चाहिए।उन्होंने जिला प्रशासन से मौके पर आकर इसकी जांच करवानी की मांग ताकि सड़क निर्माण कार्य मजबूत हो और बाद में लोगों को कोई परेशानी ना हो। लोगों के रोष को देखते हुए फिलहाल सड़क निर्माण रोक दिया गया है। लोगों का कहना है कि इसकी गुणवत्ता के साथ सुविधाजनक तरीके से बनाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो। इस पर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। ड्रेनेज की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी