खनन अपराधियों के खिलाफ ट्रैक्टर चालकों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में जगह-जगह जारी अवैध खनन के खिलाफ अब चारों और विरोध स्वर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:55 AM (IST)
खनन अपराधियों के खिलाफ ट्रैक्टर चालकों ने किया प्रदर्शन
खनन अपराधियों के खिलाफ ट्रैक्टर चालकों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में जगह-जगह जारी अवैध खनन के खिलाफ अब चारों और विरोध स्वर उठने लगे हैं हालांकि संबधित विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है जबकि दूसरी तरफ अवैध खनन को बढ़ावा देने में लगे अन्य राज्यों से आए खनन माफिया के क्षेत्र में जबरन अपनी मनमर्जी के रेट से रायल्टी वसूलने के खिलाफ ट्रैक्टर चालकों में भारी रोष है। बुधवार भी जिला मुख्यालय पर दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर चालकों ने डीसी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि अगर समय रहते प्रशासन ने इस अवैध खनन में सक्रिय खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो जिला में आने वाले समय में गुंडाराज हो जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर चालकों ने जिला प्रशासन पर इस मामले में गंभीरता न दिखाने पर कई सवाल उठाए और कहा कि अगर समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो यहां के ट्रैक्टर चालक फिर स्थाई रूप से हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे पहले भी वो खनन माफिया की मनमर्जी के खिलाफ हड़ताल पर गए थे। प्रदर्शन में शामिल दीपक शर्मा व नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा खनन मेटेरियल के रेट तय किए गए है,लेकिन उसके बाद भी स्टोन क्रशर वाले उन्हें कोई बिल नहीं देते है और उसके बाद रास्ते में बैठे रायल्टी ठेकेदार एक ट्राली की 500 रुपये प्रति सौ फीट मैटेरियल का जबरन वसूल रहे हैं,आपत्ति जताने पर गुंडागर्दी पर उतर आते हैं,इधर पुलिस उन पर कार्रवाई करने की बजाया ट्रैक्टर चालकों पर आए दिन कार्रवाई करके उन्हें जुर्माना करती है,लेकिन रायल्टी की रसीद व बिल न देने वालों पर पुलिस और संबधित खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। इस तरह की बढ़ रही ज्यादती से वो परेशान हो चुके है। हैरानी इस बात की है कि रावी में पूरी तरह से खनन पर प्रतिबंध है,उसके बावजूद जहां स्टोन क्रशर चल रहे हैं और पंजाब को मैटेरियल बेच रहे हैं। जिला प्रशासन खनन विभाग पूरी तरह से इस मामले में चुप्पी साधा हुआ है। जहां एक और सरकार को तय रेट से अधिक रायल्टी ना मिलने का नुकसान हो रहा है वहीं जिला में गुंडागर्दी का बोलबाला हो रहा है। पिछले दिनों चड़वाल में खनन माफिया के कुछ लोगों ने एक स्टोन क्रशर मालिक के कार्यालय में जाकर जबरन राशि वसूलने पर गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट की।हालांकि उन्हें पुलिस ने बाद में स्टोन क्रशर के मालिक की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था। ऐसा ही अब हाल रहा तो आने वाले दिनों में यहां भी ट्रैक्टर चालकों के साथ रायल्टी वसूलने वाले लोग गुंडागर्दी करने पर उतारू हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बार बार जिला प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन करने और यह गंभीर मामला उनके ध्यान में लाने के बाद भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर उन पर कार्रवाई न हुई तो वो कामछोड़ हड़ताल पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी