हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी हीरानगर सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं तथा समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने वाली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:10 AM (IST)
हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर रोष प्रदर्शन
हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं तथा समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने वाली वकील दीपिका राजावत के प्रति रोष बढ़ते जा रहा है। बुधवार को चक नथल पंचायत के सरपंच राहुल हंस के नेतृत्व में साझी मोड कस्बे के युवाओं ने मुख्य चौक पर रोष प्रदर्शन कर वकील दीपिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की माग की। इस मौके पर राहुल हंस ने कहा कि वकील दीपिका राजावत ने नवरात्र में हिंदूओं के प्रति टिप्पणी कर देवी देवताओं का भी अपमान किया है, जिसे सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि टूकडे टूकड़े गैंग देश में माहौल खराब करने के उद्देश्य से ऐसी टिप्पणिया करता है, इन्हें ऐसा करने के लिए आइएसआइ फंड मुहैया करवाती है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में हिंदूओं देवी देवता की पूजा करते हैं। उन्हें रेपिस्ट कह कर अपमान किया गया है। देश में कुछ शरारती लोग ऐसी टिप्पणिया कर माहौल को खराब करना चाहते हैं। इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी जाति समुदाय के हो। उन्होंने कहा कि आज उप राज्यपाल से वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की माग करते हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उक्त माग को लेकर संघर्ष तेज करेंगे। प्रदर्शन के दौरान मुख्य चौक पर कुछ समय के लिए यातायात भी ठप रहा। इस मौके पर सरपंच जंगवीर सिंह, कुलदीप सिंह, सुमित सिंह, सतीश कुमार, दीवान सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी