कोआपरेटिव बैंक का एक्सटेंशन काउंटर समेटने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रामकोट थड़ा कलवाल में संचालित कोआपरेटिव बैंक के एक्सटेंशन काउंटर को वीरवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:09 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:09 AM (IST)
कोआपरेटिव बैंक का एक्सटेंशन काउंटर समेटने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
कोआपरेटिव बैंक का एक्सटेंशन काउंटर समेटने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामकोट:

थड़ा कलवाल में संचालित कोआपरेटिव बैंक के एक्सटेंशन काउंटर को वीरवार रात हटा लिए जाने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद कर्मचारी बैंक का शटर खुला छोड़ कर भाग गए। लोगों ने पूरी रात पहरा दिया और सुबह 7 बजे चक्का जाम कर दिया। तहसीलदार बंसी लाल शर्मा और बिलावर एसडीपीओ रविंद्र सिंह के आश्वासन के बाद सड़क यातायात को बहाल किया गया।

गुढ़ा कल्याल में स्थित कोआपरेटिव बैंक की ब्रांच द्वारा थड़ा कलवाल के लोगों की सुविधा के लिए में छह साल पहले एक्सटेंशन काउंटर खोला गया था। इस काउंटर से आसपास के दर्जनों गाव के लोगों को लाभ मिल रहा था। वीरवार रात करीब 12 बजे बिना किसी जानकारी या नोटिफिकेशन के कर्मचारी एक्सटेंशन काउंटर का ताला खोल कर वहां से नकदी और रिकॉर्ड उठाने लगे। इसका पता चलते ही स्थानीय सरपंच नंदकिशोर समेत कापी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने कर्मचारियों से सामान न हटाने के साथ पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही कर्मचारी जितना रिकॉर्ड समेट पाए तो लेकर वहा से चले गए। इस बीच लोगों ने पूरी रात वहा पर पहरा लगाए रखा। बैंक काउंटर बंद किए जाने की सूचना आसपास के गांवों में पहुंच गई। इसके बाद सुबह जुटे लोगों ने थड़ा कलवाल धार रोड पर धरना देकर यातायात अवरुद्ध कर दिया। बैंक के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सुबह 10 बजे तहसीलदार बंसीलाल शर्मा, बिलावर एसडीपीओ रविंद्र सिंह, डीडीसी सदस्य नारायण दत्त त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। वहां धरना-प्रदर्शन कर रहे सरपंच नंदकिशोर, पूर्व सरपंच शिव कुमार, रजवालता के सरपंच बलदेव सिंह, दीपक गुप्ता, राजपाल, जोगिंदर पाल, सुभाष गुप्ता, सत्यम शर्मा ने बताया कि बैंक के कर्मचारी गुपचुप तरीके से आए और रिकॉर्ड व नकदी बी लेकर गए हैं। ग्रामीणों ने 2 मार्च तक का समय देते हुए एक्सटेंशन काउंटर का सारा रिकॉर्ड वापस लाने और इसे दोबारा चालू करने की माग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक काउंटर दोबारा चालू नहीं होता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी