पौष्टिक आहार देकर अपने बच्चों को कुपोषण से बचाएं : पुलकित दत्ता

संवाद सहयोगी बिलावर कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए पौष्टिक आहार के बारे में लोगों को जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
पौष्टिक आहार देकर अपने बच्चों को कुपोषण से बचाएं : पुलकित दत्ता
पौष्टिक आहार देकर अपने बच्चों को कुपोषण से बचाएं : पुलकित दत्ता

संवाद सहयोगी, बिलावर: कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए पौष्टिक आहार के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में मां को पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई।

आईसीडीएस विभाग ने टेड पंचायत के वार्ड दस के आगनबाड़ी केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें चेयरमैन अशोक कुमार सपोलिया मुख्य अतिथि रहे, जबकि आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ पुलकित दत्ता मुख्य तौर पर शामिल हुए। उन्होंने माताओं को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि भारत में कुपोषित बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा पौष्टिक माह मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों को दी जाने वाली न्यूट्रिशन डाइट के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि लोगों में जागरूकता आए और कुपोषण को भारत से भगाया जाए। चेयरमैन अशोक कुमार सपोलिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता आएगी और कुपोषण के बारे में पता चलेगा। केंद्र सरकार और सीडीपीओ बिलावर का प्रयास रंग लाएगा और लोग अपने बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक भोजन जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि इसमें विभाग की भूमिका भी अहम है। विभाग की आगनबाड़ी केंद्र हर पंचायत में हैं और उनमें काम करने वाली आगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर लोगों के घरों में जाकर उन्हें जागरूक भी कर रही हैं। जिससे माताओं को पौष्टिक आहार के बारे में पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी