लखनपुर में 4550 किलो पालीथिन पकड़ी

जागरण संवाददाताकठुआ लखनपुर में तैनात स्टेट टैक्स विभाग ने पंजाब से जम्मू कश्मीर में प्रतिबं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:48 AM (IST)
लखनपुर में 4550 किलो पालीथिन पकड़ी
लखनपुर में 4550 किलो पालीथिन पकड़ी

जागरण संवाददाता,कठुआ : लखनपुर में तैनात स्टेट टैक्स विभाग ने पंजाब से जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसे एक ट्रक में लोड किया गया था और जम्मू कश्मीर में तस्करी कर लाने का प्रयास किया जा रहा था। पहले से ही अलर्ट स्टेट टैक्स विभाग के कर्मियों ने ट्रक के कंडे पर चेकिग के लिए रुकते ही उसकी गहन तलाशी लेना शुरू किया तो उसमें भारी मात्रा में 4550 किलोग्राम पॉलीथिन की खेप बरामद हुई।खेप को तस्करों ने 25-25 किलोग्राम के 180 और एक 50 किलोग्राम का बैग में रखा था। उसी समय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक नंबर जेके04एफ-1609 को पॉलीथिन की खेप सहित जब्त किया और अगली कार्रवाई के लिए प्रदूषण विभाग को सौंप दिया। बता दें कि जम्मू कश्मीर में वर्ष 2011 से पॉलीथिन पर प्रतिबंध है,न तो इसका प्रयोग हो सकता है औ न ही सेल। जिसके चलते इसकी तस्करी तस्करी कर पंजाब से लाने का प्रयास करते हैं,क्योंकि प्रतिबंध के बावजूद सरेआम हर जगह प्रयोग हो रहा है। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

संवाद सहयोगी, हीरानगर : जम्मू-पठानकोट रेलवे ट्रेक पर दयाला चक के नजदीक बेगमपुरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान गणेश दास पुत्र मनी राम निवासी सतूरा हीरानगर के रूप में हुई है। गणेश दयाला चक में पुल के नजदीक चाय की दुकान करता था। सुबह 10 बजे के करीव पठानकोट से जम्मू की ओर जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसके शव का उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद जीआरपी ने स्वजनों को सौंप दिया। गणेश दास की मौत का पता चलते ही सतूरा गाव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी बसर कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी तथा तीन बेटिया हैं। जीआरपी घटना की जाच कर रही है।

chat bot
आपका साथी