पुलिस ने किया मेघावी छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी बसोहली पुलिस जनता में विश्वास बढ़ाने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन ने जहां लॉ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
पुलिस ने किया मेघावी छात्रों को किया सम्मानित
पुलिस ने किया मेघावी छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, बसोहली : पुलिस जनता में विश्वास बढ़ाने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन ने जहां लॉकडाउन में प्रशंसनीय कार्य किए, वहीं बुधवार को क्षेत्र के 12वीं के टापर छात्रों को सम्मानित किया।

बसोहली पुलिस द्वारा बुधवार को एसडीपीओ बसोहली पारुल भारद्वाज के नेतृत्व में एसएचओ बसोहली विकास डोगरा ने 12वीं कक्षा में प्रदेश में टाप करने वाले छात्र अंशुल ठाकुर सहित कई छात्र-छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीपीओ ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। उन्हें देश सेवा के काम करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन शुरू होते ही प्रवासी मजदूरों के अलावा स्थानीय गरीब नागरिकों को राशन वितरित किया। मास्क बांटे वहीं कस्बे के बेसहारा पशुओं को अपने निजी खर्चे पर चारा लगातार दिया। स्थानीय रोगियों को जम्मू कठुआ से दवाइयों को मंगवा कर उन के घर तक पहुंचाई। शारीरिक दूरी को लेकर भी खुद ही बाहर निकले और कोरोना से बचने के लिये लोगों को भी शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाया और मास्क लगाने की आदत डाली।

chat bot
आपका साथी