पैंथर्स का आरोप, जम्मू को नजरअंदाज कर रही सरकार

पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह ने कहा कि सरकार जम्मू की अवाम को लगातार नजरअंदाज कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:21 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:21 AM (IST)
पैंथर्स का आरोप, जम्मू को नजरअंदाज कर रही सरकार
पैंथर्स का आरोप, जम्मू को नजरअंदाज कर रही सरकार

संवाद सहयोगी, कठुआ : पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह ने कहा कि सरकार जम्मू की अवाम को लगातार नजरअंदाज कर रही है। इसके चलते तमाम समाज सेवियों और संगठनों को एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा। हर्षदेव सिंह वीरवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदोलन भी दो टर्म में किया जाएगा। शार्ट टर्म में जम्मू के विरोधी नीतियों के विरुद्ध और लांग टर्म में राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

हर्षदेव ने कहा कि फंड में जम्मू को अनदेखा किया जा रहा है। मुलाजिमों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है। पहले तो कहा गया कि 370 हटने के बाद जम्मू को सशक्त बनाया जाएगा, परंतु कुछ नहीं हुआ। भेदभाव की नीति लगातार अपनाई जा रही है। फायर सíवसेज की लिस्ट निकाली है, लेकिन उसमें कश्मीर को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी निर्णय ले रही है, वह कश्मीर को ध्यान में रखते हुए। 4जी सेवा लंबे समय से बंद है। विस्फोट कश्मीर में होता है और इंटरनेट यहा बंद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जम्मू की अनदेखी के विरोध में हर वर्ग को एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों की भी आलोचना की। इस मौके पर पूर्व विधायक यशपाल कुंडल, जिला प्रधान राबिन शर्मा, अजय जम्वाल, रमेश गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी