पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्यो पर की चर्चा

संवाद सहयोगी हीरानगर बीडीसी कार्यालय में चेयरमैन रामलाल कालिया ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों की ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:36 PM (IST)
पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्यो पर की चर्चा
पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्यो पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, हीरानगर: बीडीसी कार्यालय में चेयरमैन रामलाल कालिया ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा की।

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि सरपंच तिलक राज शर्मा, पूर्व सरपंच कात कुमार, सरपंच भागमल खजूरिया, सरपंच देवराज, सरपंच शीतल शर्मा, सरपंच रंजना शर्मा, सरपंच शाम चौधरी, सरपंच रंजनी सढोत्रा, सरपंच निशा देवी ने बैक टू विलेज-एक व दो उठाए गए समस्याओं का निवारण न होने और कोरोना महामारी के दौरान विकास कार्य ठप हो जाने पर चर्चा की गई। सभी सरपंचों ने सामूहिक रुप से आवाज उठाया कि बैक टू विलेज-3 नहीं होना चाहिए, क्योंकि पहले दो फेज की तरह यह सिर्फ जुमला न रह जाए। साथ ही कहा कि अगर बैक टू विलेज करवाना ही है तो कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सिर्फ इसमें आए हुए अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि ही भागीदारी करें। चेयरमैन रामलाल कालिया ने कहा कि बैक टू विलेज के कारण ही प्रशासन के उच्चाधिकारी पंचायतों में आकर समस्याओं की जानकारी लेते हैं। इस मौके पर सरपंचों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि में लिखित रुप में उच्चाधिकारियों को भेजकर पंचायत प्रतिनिधियों की मागों से अवगत करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी