डेढ़ सौ हीटर जब्त, काटे सौ अवैध कनेक्शन

संवाद सहयोगी हीरानगर कुंडी लगा कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग ने अभियान तेज कर ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
डेढ़ सौ हीटर जब्त, काटे सौ अवैध कनेक्शन
डेढ़ सौ हीटर जब्त, काटे सौ अवैध कनेक्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कुंडी लगा कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत सब डिवीजन हीरानगर के एईई रमन सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को दयाला चक, पथवाल कटल बरहमणा छंन खतरिया हरिया चक, मढीन क्षेत्र में छापे मारी कर डेढ़ सौ के करीब हीटर जब्त किए तथा एक सौ अवैध कनैक्शन काटे गए।

एईई रमन सिंह राठौर ने बताया कि कुछ लोग चोरी छुपे पंप सेटों की मोटर चला रहे हैं। हीटर आदि लगाने से ट्रासफार्मरों पर लोड बढ रहा है। जिससे या तो तारें टूट जाती है या फिर ट्रासफार्मर जल जाने से अन्य लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें विभिन्न गावों में छापे मारी कर अवैध कनैक्शन काट रही है। लोगों को बिजली के कनेक्शन लेने तथा हीटर न लगाने की हिदायत दी गई है। अगर फिर भी लोगों ने बिजली चोरी करना बंद नहीं किया तो बिना कनेक्शन के बिजली जलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी