एनएसएस कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी कठुआ डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में सामाजिक सभा करने से बचत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
एनएसएस कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी
एनएसएस कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, कठुआ: डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में सामाजिक सभा करने से बचते हुए एक नए रचनात्मक कार्य करने का प्रयास किया। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बनाकर दीवारों पर चिपकाया, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान होम एकातवास में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में डोर टू डोर अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें, मास्क पहने और भीड़ भरे बाजार में बिना किसी काम के न घूमे। वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आसाराम शर्मा, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनमोहन सिंह, प्रो. रितु कुमार शर्मा और प्रोफेसर नेहा बंद्राल की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी