कॉलेज रोड पर नो एंट्री का मिनी बस चालकों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, कठुआ : सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लखनपुर रूट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:45 PM (IST)
कॉलेज रोड पर नो एंट्री का मिनी बस चालकों ने किया विरोध
कॉलेज रोड पर नो एंट्री का मिनी बस चालकों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, कठुआ : सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लखनपुर रूट पर चलने वाली मिनी बसों की कॉलेज रोड पर नो एंट्री किए जाने का चालकों ने विरोध किया है। यातायात पुलिस के इस फैसले के विरोध स्वरूप मिनी बस चालकों ने दोपहर तक अपनी सेवाएं बंद रखीं। इससे लखनपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान भी होना पड़ा। मिनी बस चालक एकत्रित होकर अपना विरोध डीसी कार्यालय में जताने पहुंच गए थे, लेकिन वहां पर एडीसी की कार्यालय में व्यस्तता होने के कारण उनसे नहीं मिल पाए। उधर रूट बदलने के विरोध में जैसे ही चालकों द्वारा कॉलेज रोड पर प्रदर्शन करने की सूचना थाना प्रभारी को मिली तो वो वहां पहुंच गए।

ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले का विरोध कर रहे मिनी बस यूनियन के प्रधान हरमोहिंद्र सिंह ने कहा कि उनके रूट में अचानक बदलाव करने से उनकी सेवाएं तो प्रभावित होंगी ही, साथ ही यात्रियों को भी परेशान होना पड़ेगा। प्रस्तावित नये पुलिस लाइन रूट से जाने के लिए स्कूली बच्चों सहित यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि उनका रूट मेन बाजार से है और इसी रूट का परमिट है। जिसमें नगरी अड्डा पर स्टाप करने के बाद बाजार से होते हुए कॉलेज रोड वाया कालीबड़ी से लखनपुर तक रूट है। प्रस्तावित नये रूट पर सवारियों की संभावना भी नहीं है,दूसरा वहां पर पहले दिन ही टूर्नामेंट के आयोजन से वैसे भी एंट्री होना मुश्किल थी। इसके अलावा उन्हें उक्त नए रूट पर चलने के लिए कैसा रहेगा, ये सोचने का समय भी उन्हें नहीं दिया गया। अचानक रूट बदलने के आदेश से उनकी सेवाओं सहित यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। हरमोहिंद्र ने बताया कि बाद में थाना प्रभारी ने उनकी जज से बात कराई। जज से बात करने के बाद मिनी बस चालकों ने अपना विरोध वापस लेते हुए दोबारा सेवाएं शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी