नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद गतिरोध बरकरार

जागरण संवाददाता कठुआ नगर परिषद में भाजपा के पांच पार्षदों द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 08:29 AM (IST)
नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद गतिरोध बरकरार
नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद गतिरोध बरकरार

जागरण संवाददाता, कठुआ : नगर परिषद में भाजपा के पांच पार्षदों द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रधान एवं उप प्रधान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद बना गतिरोध टलने के आसार कम दिख रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद अब प्रधान पर निजी आरोप लगाने के साथ अपनी ही पार्टी के उच्च नेताओं पर भी इस मामले में उनके द्वारा लाए गए रुख पर बरसना शुरू हो गए हैं। इसमें वार्ड 7 के भाजपा के पार्षद अनिरुद्ध शर्मा ने प्रधान पर निजी आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के इस मामले में अब तक अपनाए जा रहे रुख पर सवाल उठाए हैं और कहा कि वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी अब उनके द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर उनकी बात को सुनने के बजाय उन पर ही वापस लेने के दबाव बनाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की धमकी दे रही है। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि अभी तक अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिन तय नहीं किया गया है। पार्षद के रुख से नगर परिषद में गतिरोध कम होने की संभावना कम ही बची है। उधर, प्रधान नरेश शर्मा ने उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने की मांग की और धमकी के फोन की काल डिटेल निकाल कर पूरे मामले की छानबीन करने की मांग की ताकि मनगढ़ंत आरोपों की जांच हो सके और सारी सच्चाई सामने आ सके।

उधर, नगर परिषद के प्रधान और उप प्रधान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा समेत दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं की भी नजरें गड़ी हुई हैं। सभी पहल-पल की जानकारी ले रहे हैं। विपक्षी अपनी संभावनाएं भी तलाश रहे हैं।

chat bot
आपका साथी