बार-बार के अविश्वास विश्वास को कांग्रेस ने भाजपा का ड्रामा कहा

जागरण संवाददाता कठुआ भाजपा से बागी 7 पार्षदों की ओर से निर्दलियों और विरोधी दलों से मिलकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:17 AM (IST)
बार-बार के अविश्वास विश्वास को कांग्रेस ने भाजपा का ड्रामा कहा
बार-बार के अविश्वास विश्वास को कांग्रेस ने भाजपा का ड्रामा कहा

जागरण संवाददाता, कठुआ : भाजपा से बागी 7 पार्षदों की ओर से निर्दलियों और विरोधी दलों से मिलकर नगर परिषद में अपनी ही पार्टी के प्रधान और उप प्रधान के लिए खिलाफ बार-बार लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर अब दूसरे दलों ने अपनी राजनीति करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस के जिला के नेताओं ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर भाजपा के पार्षदों द्वारा आए दिन किए जा रहे ड्रामे को शहर के विकास के लिए बड़ी रुकावट बताया। पत्रकारवार्ता में मौजूद कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज, घनश्याम शर्मा और सरदार नीटू सिंह ने भाजपा के पार्षदों द्वारा बार-बार अविश्वास प्रस्ताव लाने को मात्र अपना विकास करने का आरोप लगाया और कहा कि नगर परिषद में भाजपा की गलत राजनीति को शहरवासी देख रहे हैं। उन्होंने हर साल अविश्वास प्रस्ताव लाने को मात्र बड़ी सौदेबाजी करार दिया और कि पूरा शहर उनके द्वारा बार बार अविश्वास प्रस्ताव लाने के मकसद को जान रहा है कि वो किस लिए ये काम कर रहे हैं।इसमें वो शहर के विकास के लिए बल्कि अपने विकास में लगे हैं। घनश्याम शर्मा ने कहा कि रोज रोज का ये ड्रामा नगर परिषद में बंद होना चाहिए,क्योंकि इस तरह की पार्षदों की गतिविधियां शहर में बरसात के दौरान कई कार्याें पर ब्रेक लगा रही हैं। स्वच्छ राजनीति करने का दावा करने वाली भाजपा के पार्षदों ने साबित कर दिया है कि वो अपने स्वार्थ की खातिर जनता के हितों को भी दरकिनार कर सकते हैं। अपना विकास करने में लगे हैं पार्षद

अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के पार्षदों को इस समय अपने स्वार्थ की राजनीति करने के बजाय शहर के वार्डों में होना चाहिए, जहां बरसात के कारण जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी स्वार्थी राजनीति करने में व्यस्त है, हैरानी इस बात की है कि किसके खिलाफ पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, अपने ही प्रधान के खिलाफ, क्या लोग उनकी राजनीति नहीं समझ रहे हैं। एक तरफ पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दावा तो दूसरी तरफ उनको अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भी उकसाया जा रहा है, अगर ऐसा नहीं होता तो उन पर कार्रवाई करती, सिर्फ अनुशासन की दुहाई देने वाले जमीनी स्तर पर सबका विकास, सब का साथ नहीं बल्कि अपना विकास करने में लगे हैं। सरदार नीटू सिंह ने आरोप लगाया कि शहर में बरसात से जलभराव हो रहा था तो जहां के जनता के प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले भाजपा के पार्षद किसी आरामगाह वाले स्थान पर आराम फरमा रहे थे। ये ड्रामेबाजी बंद होनी चाहिए, अगर ऐसा ही करना है तो नगर परिषद को भंग करके नये सिरे से चुनाव कराए जाएं ताकि लोग अच्छे प्रतिनिधि चुन सके। उधर भाजपा के पार्षद प्रधान को हटाने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों को जारी रखते हुए एकजुटता बनाए हुए हैं और भाजपा अभी तक उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से हिचकिचा रही है।

chat bot
आपका साथी