गोरों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रहीं मीनाक्षी

राकेश शर्मा कठुआ भारत-पाक सीमा पर स्थित हीरानगर से सटे गाव राजपुरा की बेटी मीनाक्षी शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:46 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:46 AM (IST)
गोरों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रहीं मीनाक्षी
गोरों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रहीं मीनाक्षी

राकेश शर्मा, कठुआ

भारत-पाक सीमा पर स्थित हीरानगर से सटे गाव राजपुरा की बेटी मीनाक्षी शर्मा कनाडा की कनकोडिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और गोरों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रही हैं। गाव में प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद घगवाल में हाई स्कूल, साबा के सैनिक स्कूल में 12वीं कक्षा के बाद लुधियाना के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एनवायरमेंट साइंस में एम टेक किया। इसके बाद वहीं नौकरी मिल गई। इसके बाद उन्हें कनाडा की कनकोडिया यूनिवर्सिटी में एनवायरमेंट साइंस में पीएचडी की। वहीं पर प्रोफेसर की नौकरी मिल गई। विगत दो साल से वहा पर विदेश की यूनिवíसटी में अब गोरों को पढ़ा रही है। साथ ही भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का भी प्रसार कर रही हैं। जल शक्ति विभाग में सुपरवाइजर पुरुषोत्तम शर्मा की इस बेटी को विदेश में नौकरी करने के बावजूद अपने गांव की माटी से प्यार है।

chat bot
आपका साथी