पदयात्रा निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी बसोहली आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा खेल विभाग की ओर से स्वच्छता एवं प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 01:26 AM (IST)
पदयात्रा निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
पदयात्रा निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बसोहली : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा खेल विभाग की ओर से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर पदयात्रा आयोजित की गई। जेडइपीओ तारा सिंह ले पदयात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

शुक्रवार को बस स्टैंड भूंड शीतलनगर से यह पदयात्रा निकाली गई। जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल भूंड, मिडिल स्कूल भूंड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली में उपस्थित विद्यार्थियों ने कई प्रकार की तख्तियां ली गई थी। जिन पर पर्यावरण के संरक्षण को लेकर ज्यादा पेड़ लगाने जंगलों को कटान से बचाने और खाली जगहों पर पेड़ लगाने के प्रति जागरूक के श्लोगन लिखे हुए थे।

विद्यार्थियों ने स्वच्छता को लेकर भी तख्तियां ली थी। जिन पर खुले में शौच न करने, पालीथिन का प्रयोग न करने और अपने आसपास सफाई रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा था। विद्यार्थी ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर बसोहली जोन के सभी शारीरिक शिक्षकों ने इस पदयात्रा में भाग लिया। जेडीइपीओ ने बताया कि भारत को स्वच्छ एवं पर्यावरण को बचाने के लिये बच्चे ज्यादा सहयोग कर सकते हैं। आज इन्हें पता चला कि पर्यावरण को बचाने के क्या लाभ हैं और किस प्रकार से स्वच्छता पर बल दिया जा सकता है। स्वच्छता से कई बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है। जहां स्वच्छता है वहीं, लक्ष्मी का वास होता है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई वर्ष से स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

पदयात्रा भूंड बस स्टैंड से चली और जंदरैली में संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी