विधायक ने सुनी समस्याएं

संवाद सहयोगी, हीरानगर : स्थानीय विधायक कुलदीप राज ने रविवार को शेरपुर, लोंडी, बाना चक्क, आदि गावों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:40 PM (IST)
विधायक ने सुनी समस्याएं
विधायक ने सुनी समस्याएं

संवाद सहयोगी, हीरानगर : स्थानीय विधायक कुलदीप राज ने रविवार को शेरपुर, लोंडी, बाना चक्क, आदि गावों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा लागु की गई जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान लोगों को विधायक ने कहा कि योजनाओं के तहत प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाई जाएगी, जिनके घरों में किसी कारण अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। वह बिजली विभाग से निशुल्क कनेक्शन ले। उनके घरों में विभाग खभें व तार आदि लगा कर बिजली पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि बेई नाले का पुल का निर्माण 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। तरनाह नाले पर जंगी चक तथा लडवाल में दो पुलों का काम इस समय चल रहा है। जून 2019 तक दोनों पुल बन जाएंगे। इस से सीमांत क्षेत्र के लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी। वहीं करोल कृष्ण, बोबिया चौक से पानसर, शाप नाले तक की 10 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण का काम भी इसी साल शुरू हो जाएगा। इसके बनने से बोबिया, छन्न लालदीन पंचायतों के लोगों को भी आने-जाने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान लोगों ने विधायक से ओल्ड सांबा मार्ग पर बाना चक, सन्याल नालों पर पुलियों का निर्माण जल्द शुरू करवाने तथा एसपीओ व जेकेपी की विशेष भर्ती करवाने की माग की। देवराज, शाम लाल, रतन चन्द ने कहा कि जम्मू जिले में तो एसपीओ की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। साबा कठुआ में अभी तक शुरू नहीं हुई, यहा भी जल्द होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी