एसडीएम हीरानगर ने किया खेलो इंडिया प्रतियोगिता का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, कठुआ : जिला प्रशासन कठुआ ने स्पो‌र्ट्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट खेलो इंडिया के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:04 PM (IST)
एसडीएम हीरानगर ने किया खेलो इंडिया प्रतियोगिता का उद्घाटन
एसडीएम हीरानगर ने किया खेलो इंडिया प्रतियोगिता का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, कठुआ : जिला प्रशासन कठुआ ने स्पो‌र्ट्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट खेलो इंडिया केतहत हीरानगर ब्लॉक के लिए स्पो‌र्ट्स स्टेडियम हीरानगर में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों केलिए जिला उपायुक्त रोहित खजूरिया की अध्यक्षता में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल व कुश्ती आदि खेलों केलिए प्रतियोगिता आरंभ करवाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन सब-डिवीजन मेजिस्ट्रेट हीरानगर सुरेश कुमार ने किया। इस दौरान तहसीलदार हीरानगर अवतार सिंह, असिस्टेंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी योगराज शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन हीरानगर ब्लॉक के 241 लड़के और लड़कियों ने खो खो, कबड्डी और वॉलीबॉल केखेलों में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के अंडर-19 ब्वॉयज कबड्डी में यूनीक मॉडल स्कूल चड़वाल ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हीरानगर को 12 अंकों से हराया। वहीं, अंडर-19 लड़कियों की कबड्डी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मंगलूर ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मढ़ीन की लड़कियों को 18 अंकों से हराया। अंडर 19 ब्वॉयज खो खो में हायर सेकेंडरी स्कूल मंगलूर ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हीरानगर को 3 अंक से पराजित किया। वहीं लड़कियों के खो खो केमुकाबले में हायर सेकेंडरी स्कूल हीरानगर ने हायर सेकेंडरी स्कूल चकरा को 3 अंक से मात दी। वॉलीबॉल पुरुष ओपन वर्ग के मुकाबले में शक्ति पुंज हीरानगर ने अर्जुन वॉलीबॉल क्लब अर्जुन चक को दो शून्य से हराकर खिताब जीता।

मंगलवार को हुए खेल मुकाबलों का आयोजन फिजीकल एजुकेशन लेक्चरार शशि भूषण की देखरेख में हुआ। इस दौरान अवनेश कुमार, उत्तम सिंह, जोगिंदर कुमार, सरताज सिंह, सुनीता शर्मा, कुंती देवी, ओंकार नाथ, नरेश कुमार, करण सिंह, रामरतन, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी