रठुआ में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ासपाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर निकाली अपनी भड़ास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 01:34 AM (IST)
रठुआ में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी
रठुआ में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, हीरानगर: पाकिस्तान की ओर से करीब डेढ़ माह से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित गांव रठुआ के ग्रामीणों ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसे पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पाकिस्तान के  अभियाल, डोगरा, किगरां दे कोठे  गांवों के लोग भी सुन रहे थे।

इस मौके पर गांव के पंच सुरेंद्र कुमार, बंसी लाल, तारा चंद, प्रीतम चंद ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स रठुआ, पानसर, मनयारी आदि गांवों में डेढ़ माह से गोलीबारी करते आ रहे है, जिससे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि रठुआ गांव में गत रात्रि रेंजरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है, अगर इसी तरह रोज फायरिग होती रही तो जानी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहा तो गांवों को खाली कर पाकिस्तान को तब तक मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, जब तक सफेद झंडा नहीं दिखाता।

ग्रामीणों का कहना है कि रेंजर इस समय तारबंदी के उपर बनाए जा रहे बांध को रोकने के लिए गोलीबारी करते आ रहे हैं,  निर्माण करवा रही कंपनी को मशीनरी बढ़ानी चाहिए, ताकि जल्द काम मुकम्मल हो। प्रदर्शनकारियों में चेयरमैन करण कुमार, अशोक कुमार, बुई लाल, माडू राम, सरपंच मोहन लाल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी