चुनाव को लेकर कठुआ ट्रक आपरेटर यूनियन फिर दो गुटों में बंटी

जागरण संवाददाता कठुआ कठुआ ट्रक आपरेटर यूनियन में अगले चुनाव को लेकर फिर दो गुट बन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:36 AM (IST)
चुनाव को लेकर कठुआ ट्रक आपरेटर यूनियन फिर दो गुटों में बंटी
चुनाव को लेकर कठुआ ट्रक आपरेटर यूनियन फिर दो गुटों में बंटी

जागरण संवाददाता, कठुआ : कठुआ ट्रक आपरेटर यूनियन में अगले चुनाव को लेकर फिर दो गुट बनते दिख रहे हैं। जिसमें एक गुट 28 मई को

चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन के पास मांग करने पहुंच रहा है,वहीं वर्तमान प्रधान का गुट 28 मई को चुनाव के लिए इतनी जल्दी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की बात कर रहा है। एक गुट का नेतृत्व वर्तमान रंजीत सिंह और दूसरे का गुरनाम सिंह कर रहे हैं। गुरनाम सिंह गुट ने सोमवार जिला प्रशासन से भेंट कर 28 मई को चुनाव कराने की मांग की और इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन को नोटिस निकालने की मांग की, चुनाव के लिए प्रशासन से सुरक्षा से मांग की। गुरनाम सिंह ने दावा किया कि प्रशासन ने 28 मई को चुनाव कराने के लिए प्रबंध करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रशासन द्वारा उनके चुनाव कराने के लिए दिए आश्वासन का आभार जताया। उन्होंने चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित किया। वहीं वर्तमान प्रधान रंजीत सिंह ने जारी बयान में कहा कि 28 मई को इतनी जल्दी चुनाव होना संभव नहीं है, एक हजार मतदाताओं की संख्या वाली यूनियन की सूची तैयार करने के लिए समय लगेगा। कार्यक्रम भी घोषित करना है। इसलिए चुनाव कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी की जानी है,उसके बाद ही चुनाव की

तिथि घोषित हो।

chat bot
आपका साथी