आठ दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में सांधरवासी

आठ दिनों से अंधेरे में बैठे सांधर के मोड़ा खबल तुई के निवासियों के सब्र का बांध टूटने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:20 PM (IST)
आठ दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में सांधरवासी
आठ दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में सांधरवासी

संवाद सहयोगी, बसोहली: पिछले आठ दिनों से अंधेरे में बैठे सांधर के मोड़ा खबल व तुई के ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सभी बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर संपर्क साधा मगर ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्रवाई शुरू न होने पर सड़क जाम करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण तिलक सिंह मनकोटिया, लायक चंद, मोहन सिंह, विक्की आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर आसमानी बिजली के चमकने से एक सप्ताह पूर्व खराब हुआ, जिसे चैक किया गया। इसके बाद बिजली विभाग ने गांव को भुला ही दिया है। अन्य गांवों में ट्रांसफार्मर दो तीन में ही बदल दिये जाते हैं, मगर गांव का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के अंतराल के बाद भी नहीं बदला गया है, जिस कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की परीक्षाएं सिर पर हैं, ऐसे में बिना बिजली के पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर एक दो दिन में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो सड़क जाम करने को विवश होंगे। बिजली विभाग एईई सुनील पंडोह ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर की रिपोर्ट एक्सइएन को सौंप दी गई है। सब डिविजन में दर्जनों ट्रांसफार्मर जले हैं, सभी को बदला जाएगा।

chat bot
आपका साथी