श्रीनगर ने अमृतसर वारियर क्लब को हराया

खेली जा रही नौंवी पुलिस मॉर्टियर्स मेमोरियल नार्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दिन बुधवार दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच डिस्ट्रिक्ट कठुआ इलेवन और जेकेपी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जेकेपी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:17 AM (IST)
श्रीनगर ने अमृतसर वारियर क्लब को हराया
श्रीनगर ने अमृतसर वारियर क्लब को हराया

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही नौवीं पुलिस मॉर्टियर्स मेमोरियल नार्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच डिस्ट्रिक्ट कठुआ इलेवन और जेकेपी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में जेकेपी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

डिस्ट्रिक्ट कठुआ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाकर जेकेपी क्रिकेट क्लब को लक्ष्य दिया, लेकिन जेकेपी क्रिकेट क्लब की टीम उक्त लक्ष्य को पूरा करने में विफल रही। 18.3 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सनम को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 5 विकेट लेकर मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।

दूसरा मैच जीएसआई टाइगर क्लब श्रीनगर और अमृतसर वारियर क्लब के बीच खेला गया। जीएसआई टाइगर क्लब श्रीनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जीएसआई टाइगर क्लब श्रीनगर ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का लक्ष्य रखा। वसीम काचरू ने 42 गेंदों में 6 चौक्कों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि इश्यिाक रसूल ने केवल 16 गेंदों में 4 चौक्कों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। आकाश संधू ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए। अमृतसर वारियर क्लब 19.2 ओवर में केवल 87 रन ही बना पाया और मैच 66 रनों से हार गया। वसीम काचरू को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में तरसेम, हिमांशू और संदीप रहे, जबकि रेफरी की भूमिका में गुरपिदर रहे।

chat bot
आपका साथी