जान जोखिम में डाल ग्रामीण पार करते हैं नाला

संवाद सहयोगी बसोहली यूं तो पूरा बसोहली विधानसभा क्षेत्र विकास को तरस रहा है मगर कइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:19 AM (IST)
जान जोखिम में डाल ग्रामीण पार करते हैं नाला
जान जोखिम में डाल ग्रामीण पार करते हैं नाला

संवाद सहयोगी, बसोहली: यूं तो पूरा बसोहली विधानसभा क्षेत्र विकास को तरस रहा है, मगर कई जगहों पर विकास की बहुत ज्यादा जरूरत है। आज के युग में भी लोगों को जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ रहा है।

बसोहली तहसील के पूंड ब्लॉक की पंचायत सियालग के वार्ड नंबर 5 स्थित चिगला लाड मोड़ा में जाने वाले रास्ते पर एक जगह बरसाती नाला है, उसमें कब पानी का बहाव तेज हो जाए और कब कम हो जाए इस का पता ही नहीं चलता है। ग्रामीण गांव में आने जाने के लिए इसी रास्ते को पार कर आते जाते हैं, मगर इस नाले को पार करने में अगर थोड़ी सी गलती हो जाये तो पैर फिसल कर सीधा खाई में जाना तय है, आए दिन पालतू पशु इसी नाले के तेज बहाव में बह जाते हैं और गरीब किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। जिन दिनों स्कूल लगे होते थे, अभिभावक इस जगह पर बच्चों को स्वयं पार कर स्कूल भेजते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले पर पुलिया की बहुत ज्यादा जरूरत है मगर कोई भी विभाग कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आया, जिससे लोगों की इस सबसे बड़ी समस्या पर विराम लग सके। दिन भर गांव के लोग इस नाले पर पत्थर आदि डालकर नाले को पार करने के लिये रास्ता आसान बनाते दिखे। ग्रामीणों का कहना है कि हम सब को नेता व अधिकारी कुछ नहीं समझते, जिसका नतीजा है कि आज के युग में भी लोग इस नाले को पार करने के लिये जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। उन्होंने इस मोड़े के खतरनाक नाले पर पुलिया बनाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी