केंद्र की योजनाओं से लोगों को मिल रहा लाभ: शेखावत

संवाद सहयोगी हीरानगर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हीरानगर के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:32 PM (IST)
केंद्र की योजनाओं से लोगों को मिल रहा लाभ: शेखावत
केंद्र की योजनाओं से लोगों को मिल रहा लाभ: शेखावत

संवाद सहयोगी, हीरानगर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हीरानगर के लोगों ने देश की आजादी तथा देश की एकता और अखंडता को कायम रखने में काफी योगदान दिया है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ मिलने लगा है जो कि पहले नहीं मिलता था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, सौभाग्य जन-धन सभी योजनाओं का लोगों को भरपूर लाभ पहुंचा है, भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक रोक लगी है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर पीएचई के कमीशन सेक्रेटरी अजीत साहु, पूर्व मंत्री शक्ति परिहार, डीसी ओपी भगत, पूर्व विधायक कुलदीप राज, दुर्गा दास क्षेत्र के सरपंच,पंच भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी