पशु मेला संपन्न होने के बाद नहीं हुई स्टेडियम की सफाई, खिलाड़ी लौटे

संवाद सहयोगी हीरानगर कस्बे के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय पशु मेले के समापन होने के बाद भी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:48 AM (IST)
पशु मेला संपन्न होने के बाद नहीं हुई स्टेडियम की सफाई, खिलाड़ी लौटे
पशु मेला संपन्न होने के बाद नहीं हुई स्टेडियम की सफाई, खिलाड़ी लौटे

संवाद सहयोगी, हीरानगर: कस्बे के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय पशु मेले के समापन होने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा साफ सफाई नहीं करवाए जाने से होने वाली खेल गतिविधिया ठप हो गई हैं।

शनिवार को हाकी व फुटबॉल के दर्जनों खिलाड़ी कोचिंग के लिए पहुंचे, लेकिन स्टेडियम में जगह-जगह लगे कूड़े कचरे के ढेर की वजह से वे बिना खेले ही निराश होकर वापस घरों को लौट गए। हाकी के कोच रोहित शर्मा व फुटबॉल के अरूण ने बताया की वे स्टेडियम में प्रति दिन स्थानीय खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं, लेकिन यहा पर आयोजित पशु मेले के कारण एक सप्ताह से वे कोचिंग नहीं दे सके। शनिवार सुबह सभी खिलाड़ी पहुंच गए थे, लेकिन स्टेडियम की बदतर हालत के कारण खेल नहीं सके और हीरानगर में अन्य कोई खेल मैदान भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तो बारिश के कारण मैदान खराब हो गया है। संबंधित विभागों ने आज कोई सफाई भी नहीं करवाई। पशुपालन विभाग को मैदान को साफ करवाने के साथ-साथ इसकी मरम्मत भी करवानी चाहिए, ताकि दोबारा खेल गतिविधिया शुरू हो सकें। वहीं स्टेडियम के इंचार्ज खेल एवं युवा मामले के जेडईपीओ योग राज शर्मा का कहना है कि स्टेडियम को साफ करवाने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कहा गया है। म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा का कहना है कि स्टेडियम की हालत खस्ता हो गई है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसे ठीक करवाना चाहिए था। खेल मैदान स्पो‌र्ट्स कौंसिल के अंतर्गत है। इसे ठीक करवाने के लिए वे स्पो‌र्ट्स कौंसिल के अधिकारियों से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी