पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट

संवाद सहयोगी बनी/रामकोट/ बसोहली पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:36 AM (IST)
पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट
पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट

संवाद सहयोगी, बनी/रामकोट/ बसोहली: पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और बूंदाबादी हुई। इसके कारण तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई और अधिकांश लोगों ने गर्म कपड़े कंबल और आग का सहारा लिया। कस्बे में भी चहल पहल कम रही। अधिकांश लोग घरों के अंदर ही बैठे रहे। दोपहर बाद ऊंची पहाड़ियों पर मामूली बर्फबारी हुई। शाम तक आसमान पर काले बादल छाए हुए थे। उधर, रामकोट क्षेत्र में दो दिनों से आसमान में काले और घने बादल छाए रहने के साथ ठंडी बर्फानी हवाएं चलने से शीतलहर शुरू हो गई है। सोमवार सुबह हल्की बूंदाबादी हुई। बाजारों और चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाते नजर आ रहे हैं। लोगों के अनुसार इस बार मौसम पहले के मुकाबले ज्यादा ठंडा होने की संभावना है।

उधर, बसोहली: रविवार से आसमान पर छाए बादल बिना बरसे ही रहे। बारिश का इंतजार कर रहे किसानो के लिए आज का दिन भी इंतजार में ही रहा। दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे और सर्द हवाओं ने हरेक को परेशान किया। लोग अपने घरों में ही दुबके रहे और कुछेक लोग ही बाहर आये। बाजार में भी कम ही लोग दिखे। तेज हवा के चलते दिन भर बसोहली उप मंडल में बिजली की आख मिचौली चरम पर रही। तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली की तारों पर पेड़ो के गिरने के कारण बिजली बंद रही। बाद दोपहर को ही बिजली सेवा बहाल हो पाई। वहीं कई गावों में भी बिजली की आख मिचौली दिन भर जारी रही।

chat bot
आपका साथी