अवैध खनन करते छह वाहन किए जब्त

जागरण संवाददाता कठुआ राजबाग पुलिस ने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 04:01 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 04:01 AM (IST)
अवैध खनन करते छह वाहन किए जब्त
अवैध खनन करते छह वाहन किए जब्त

जागरण संवाददाता, कठुआ: राजबाग पुलिस ने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह वाहनों को जब्त किया। कार्रवाई के बाद पुलिस जब्त किए गए वाहनों को खनन किए गए मीटिरियल सहित पुलिस थाना ले आई। इसके बाद अगली कार्रवाई के लिए जब्त वाहनों को खनन विभाग को सौंप दिया।

थाना प्रभारी भुपिद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार्रवाई चड़वाल पुलिस चौकी के साथ मिल कर की। इस दौरान मौके पर खनन करते हुए छह वाहन पकड़े। जिला पुलिस ने कुछ दिनों से अब अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी अभियान छेड़ रखा है। इससे पहले भी पुलिस ने अन्य स्थानों पर अवैध खनन करते वाहन पकड़े हैं। पुलिस के अनुसार जिले में खनन पर प्रतिबंध है। ऐसे में जो भी प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन करता पकड़ा गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाइ के बाद अब अन्य स्थानों पर जैसे रावी, उज्ज सहार खडड सहित अन्य क्षेत्रों में आए दिन अवैध खनन करने वालों पर दहशत पैदा हो गई है। रावी में तो बड़े पैमाने पर पंजाब के वाहन भी कठुआ की हद में आकर खनन करने में लगे हैं। अब उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। पंजाब के खनन करने वालों ने रावी दरिया को बुरी तरह से छलनी कर दिया है, जिससे वहां पर बड़े बड़े गढ्डे बन चुके हैं। जहां पर कई लोग गिर कर जान गंवा चुके हैं। हालांकि, वहां पर पांच साल के लिए खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है, उसके बाद भी अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके लिए स्थानीय लोग कई बार विरोध भी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी