राम लीला मैदान के बैसाखी मेले में दिखा कोरोना का साया

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में सबसे ज्यादा भीड़ के साथ शहर के राम लीला मैदान में आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:22 AM (IST)
राम लीला मैदान के बैसाखी मेले में दिखा कोरोना का साया
राम लीला मैदान के बैसाखी मेले में दिखा कोरोना का साया

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में सबसे ज्यादा भीड़ के साथ शहर के राम लीला मैदान में आयोजित होने वाले बैसाखी मेले पर में इस बार भी कोरोना का साया दिखा। इसके चलते गत वर्ष की तरह राम लीला मैदान सूना रहा, जहां पर कोई मेला नहीं लगा और न ही कोई नाच गाना या भांगड़ा का कार्यक्रम हुआ। सूना पड़ा मैदान कोरोना के बढ़ते संक्रमण का संकेत दे रहा था। दरअसल प्रशासन ने सामाजिक समारोह में 200 की भीड़ निर्धारित कर दी है। इसके चलते आयोजन कमेटी ने इस बार भी बैसाखी मेले का आयोजन नहीं किया। मैदान में हर साल चार दिन पहले ही खिलौने सहित अन्य पारंपरिक दुकानें सजाने आ जाते थे, लेकिन इस बार कोई भी नहीं आया, ऐसा ही गत वर्ष हुआ था। भीड़ इतनी रहती थी कि पुलिस द्वारा कंट्रोल करने के लिए सांसे फूल जाती थी, यानि 15 से 20 हजार भीड़ रहती थी, लेकिन कोरोना ने शहर के सबसे ज्यादा भीड़ वाले आयोजन पर ब्रेक लगा दी है।

उधर, बसोहली में बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर में बैसाखी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के कई मंदिरों में भी भंडारे का आयोजन किया गया। शिव मंदिर में स्थानीय समाज सेवियों ने हवन यज्ञ आदि किया और पूर्णाहुति के उपरात कंजक पूजन के बाद भंडारा किया गया। दोपहर को दो बजे के करीब शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक जारी रहा। कई गावों में बैसाखी त्यौहार को लेकर मंदिरों में लोगों ने मत्था टेका और नववर्ष के लिये अमन शांति की दुआ मागी। बैसाखी, नवरात्र और रमजान के कारण बाजार में भी भीड़ देखने को मिली हालाकि आज से रमजान माह शुरू होगा और मुसलिम समुदाय के लोग पूरा दिन भूखे प्यासे रह कर रोजा रखेंगे और इबादत करेंगे।

chat bot
आपका साथी