प्रेहता के सरपंच ने खनन के ब्लाक जल्द शुरू किए जाने की मांग की

संवाद सहयोगी बसोहली प्रेहता पंचायत की सरपंच माया देवी व नायब सरपंच अजीत सिंह ने पत्रकारों से बातची

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 12:15 AM (IST)
प्रेहता के सरपंच ने खनन के ब्लाक जल्द शुरू किए जाने की मांग की
प्रेहता के सरपंच ने खनन के ब्लाक जल्द शुरू किए जाने की मांग की

संवाद सहयोगी, बसोहली: प्रेहता पंचायत की सरपंच माया देवी व नायब सरपंच अजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में उपराज्यपाल से बसोहली क्षेत्र में खनन पर लगी रोक को समाप्त करने और खनन के लिए नये ब्लाक घोषित करने की माग उठाई। उन्होंने कहा कि लगभग ढाई साल से खनन पर रोक है, लोग बाहरी राज्यों से रेत बजरी एवं अन्य सामग्री लाने को विवश हो रहे हैं जो कि काफी महंगी है।

क्षेत्र में खनन के ब्लाक होने के बावजूद उसपर रोक लगी हुई है। रेत बजरी के दाम आसमान छूने लगे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर इसका असर पड़ रहा है। गावों का विकास रुक गया है और प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि खनन पर रोक के कारण क्षेत्र के सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। कोई रेत बजरी रावी दरिया से निकालता था तो कोई ट्रक टिप्पर में भरता था, कोई ट्रक टिप्पर से घरों तक लाकर उतारता था। घोड़े खच्चर वाले बेकार हो गये। मजदूर मिस्त्री को परेशानी हो रही है, सामान नहीं मिल रहा। ट्रैक्टर सारे खड़े हो गए, इसका नतीजा यह है कि कई विकास की योजनाएं ठप पड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि कई बार इसे लेकर आवाज उठाई, मगर कोई हल नहीं हो रहा है। जिला उपायुक्त, एडीसी बसोहली लोगों की परेशानी से अवगत हैं, मगर इस परेशानी के सदा के लिये हल को लेकर कोई आगे नहीं आ रहा है। उन्होंने खनन पर रोक हटाने और नये ब्लाक जल्द घोषित करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी