काह पंचायत में सड़क बदहाल, पैदल चलना दूभर

संवाद सहयोगी रामकोट काह पंचायत के सरपंच दिनेश खजूरिया की अध्यक्षता में गाव की समस्याओं का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:38 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:38 AM (IST)
काह पंचायत में सड़क बदहाल, पैदल चलना दूभर
काह पंचायत में सड़क बदहाल, पैदल चलना दूभर

संवाद सहयोगी, रामकोट :

काह पंचायत के सरपंच दिनेश खजूरिया की अध्यक्षता में गाव की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठक आयोजिक की, जिसमें पूर्व सरपंच इंद्र प्रसाद, वेद प्रकाश, गणेश दत्त, अतुल गुप्ता आदि ने बताया कि नगरोटा गुजरु के सामने से काह पंचायत के वार्ड नंबर 1,3,4 और 6 तक जाने वाली ट्रैक्टर रोड की हालत बद से बदतर हो चुकी है।

उक्त चारों वार्ड की कुल आबादी एक हजार से ज्यादा है, परंतु लोगों को आज भी धार रोड तक पैदल ही चलना पड़ता है। बच्चे समय पर स्कूल, कॉलेज नहीं पहुंच पाते। लोगों को सामान या तो सिर पर उठाकर लाना व ले जाना पड़ता है या फिर खच्चरों पर ही ढोना पड़ता है। पक्की सड़क न होने के कारण एंबुलेंस आदि भी घरों तक नहीं पहुंच पाती। बीमारी की हालत में लोगों अथवा गर्भवती महिलाओं को पालकी पर उठाकर धार रोड तक ले जाना पड़ता है। समय पर अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण कई बार बीमारों को बचाना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोगों का परेशान होना स्वभाविक है। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ दशक पहले एमपी फंड के तहत 50 हजार रुपये की लागत से एक किलोमीटर सड़क बनाई गई थी। उससे आगे 4 वार्डो तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण लोगों ने अपने पैसे से करवाया था। उसके बाद कई बार सरकार से सड़क को बनाने की गुहार लगा चुके हैं, परंतु लोगों की सुविधा के लिए आज तक सड़क नही बन पाई। लोगों का कहना है कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार होने के बावजूद लोग सड़क संपर्क से वंचित रह रहे हैं। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने की माग की है। काह पंचायत के लोगों ने की सड़क बनाने की माग की है। उधर, सरपंच दिनेश खजूरिया ने बताया कि सड़क को पीएमजीएसवाई के तहत बनाने के लिए प्लान में रखा गया है। जल्द ही विभाग को इस बाबत दोबारा अवगत करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी