कोरोना से मिलने लगी राहत, धीरे-धीरे संक्रमित होने लगे स्वस्थ

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा आहिस्ता-आहि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:07 PM (IST)
कोरोना से मिलने लगी राहत, धीरे-धीरे संक्रमित होने लगे स्वस्थ
कोरोना से मिलने लगी राहत, धीरे-धीरे संक्रमित होने लगे स्वस्थ

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ रहा है। रविवार को जहां 186 नये लोग संक्रमित मिले, वहीं पहले से संक्रमित 213 ने कोरोना को हराया है। गत दिवस भी 175 संक्रमित स्वस्थ हुए थे। बीते पांच दिनों में जहां 870 नये संक्रमित हुए, वहीं उसके मुकाबले 878 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं, जो कोरोना काल के पीक समय में बड़ी राहत जिलावासियों के लिए हैं। हालांकि, मौत का सिलसिला अभी भी जारी है, लेकिन संक्रमितों के स्वस्थ होने वालों का आंकड़़ा अगर इसी तरह से बढ़ता रहा तो जिलावासियों को काफी राहत मिल सकती है।

अभी भी जिले में 1508 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं, जिसके चलते सतर्क होकर सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू में घरों में रहना है। अभी भी कई लोग सुबह शाम चहलकदमी के लिए निकलते हैं, यहां तक कि स्टेडियम में भी कई लोग जा रहे हैं। ऐसे में अभी लोगों को अगले सात दिन के लिए लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान परिवार सहित घरों में रहना है, जैसा दोपहर के समय परिवार सहित घूप से बचने के लिए कैद रहते हैं। ऐसे में अभी प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है। सिर्फ आवश्यक सामान के लिए निर्धारित समय पर मास्क आदि पहन कर जाना है, वह भी परिवार के अन्य सदस्यों सहित नहीं, खुद ही। ऐसे नियमों का पालन करके आप खुद भी कोरोना से सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी रखने में योगदान देंगे, इसलिए अभी एक और कोरोना क‌र्फ्यू का सामना करना है। प्रशासन ने जिले में सिर्फ आवश्यक एवं आपात सेवाओं को छोड़कर सभी गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगा रखी है।

chat bot
आपका साथी