राहत, अब गैर जरूरी सामान की दुकानें तीन दिन खुलेंगी

जागरण संवाददाता कठुआ कोरोना के कम हो रहे प्रकोप को देखते हुए अब गैर जरूरी सामान क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:21 AM (IST)
राहत, अब गैर जरूरी सामान की दुकानें तीन दिन खुलेंगी
राहत, अब गैर जरूरी सामान की दुकानें तीन दिन खुलेंगी

जागरण संवाददाता, कठुआ: कोरोना के कम हो रहे प्रकोप को देखते हुए अब गैर जरूरी सामान की दुकानों के मालिकों को एक दिन और राहत देते हुए अब शुक्रवार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।

वीरवार को डीसी राहुल यादव ने पहले से बनाए गए दुकानों के खुलने के रोस्टर में बदलाव करते हुए कुछ अन्य श्रेणी के सामान की दुकानों को शामिल किया है। इस आदेश के बाद कुछ ऐसी गैर जरूरी सामान की दुकानें अब सप्ताह के दो दिन की बजाय तीन दिन खुलेंगी। हालांकि, इससे बाजार में ग्राहकों की भीड़ कम होगी, क्योंकि दो दिन ही खुलने से बाजार में एकदम भीड़ उमड़ रही थी, अब तीन दिन करने से ग्राहकों को राहत मिलेगी। वहीं दुकानदारों को भी अपना व्यवसाय और बढ़ने का मौका मिल गया है। दुकानदारों को इसका समय शाम 5 बजे तक ही दिया गया, लेकिन एसओपी का पालन करना जरूरी होगा अगर कोई दुकानदार उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बाक्स-----

अब शुक्रवार को भी शाम 5 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें

मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक शॉप, पंखे, कूलर व बिजली का सामान, आटो मोबाइल शोरूम, सर्विस स्टेशन, कपड़ों की दुकान,रेडिमेड गारमेंटस, जूतों की दुकानें, मनियारी, कास्मेटिक शाप, ज्वैलर्स शॉप, क्राकरी, बर्तन शॉप, स्टेशनरी व किताबों की दुकानें, फोटो स्टेट, शॉप, गिफ्ट सेंटर, हार्डवेयर एवं सेनिटेरी गूडस और सीमेंट, बिल्डिग मैटेरियल शॉप, बाक्स---

प्रदेश में सबसे कम सक्रिय कोरोना संक्रमित कठुआ में

फोटो सहित-3,4

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना के प्रकोप की रफ्तार अब लगातार कम हो रही है, जो कोरोना काल में जिलावासियों के लिए बड़ी राहत है। सबसे बड़ी राहत बीते 10 दिन में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं होने से मिल रही है। वहीं मंगलवार को जिले में कुल 20 नये संक्रमित मिले, जब कि 17 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घरों को लौटे। इसी के साथ जिले में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या में 104 है। इस बीच पुलिस कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एहतियात एवं एसओपी की पालन न करने वालों पर कार्रवाइ जारी रखी हुई है। क‌र्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस का मास्क पहने बिना घरों से बाहर या बाजार में घूमने वालों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को भी पुलिस ने 45 लोगों को बिना मास्क पहने और एसओपी की उल्लंघन करने पर 17700 रुपये जुर्माना किया और सभी को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जारी गाइडलाइन की पालन करने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी