कोरोना से एक और की गई जान, 200 नये संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। वीरवार जहां ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:26 PM (IST)
कोरोना से एक और की गई जान, 200 नये संक्रमित मिले
कोरोना से एक और की गई जान, 200 नये संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, कठुआ :

जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। वीरवार जहां एक और की जीएमसी कठुआ में जान गई। मृतका शहर के वार्ड 8 की 50 वर्षीय महिला है। इसी बीच एक दिन में 200 नये कोरोना संक्रमित मिलने से जिला में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।अब जिला के समुदाय में ही संक्रमण तेजी से फैल रहा है।वीरवार जिला में एक ही दिन में 200 नये कोरोना पाजिटिव मिले। जिससे सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के करीब यानि 999 तक पहुंच गया है।नये पाजिटिव में 7 का यात्रा इतिहास और 193 स्थानीय समुदाय से हैं।हालांकि इसके साथ 78 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं,लेकिन संक्रमितों के बढ़ने का आंकड़ा स्वस्थ होने वालों से कम ही रह रहा है।जिसके चलते जिला में कोरोना को लेकर हालात ठीक नहीं है। गत 20 अप्रैल से लेकर अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें तीन अन्य जिलों के और 15 स्थानीय हैं। जिला में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा भीड़ कम करने के लिए लगाए गए रात्रि क‌र्फ्यू एवं रोस्टर के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति के बाद भी न तो भीड़ कम हो रही है और न ही संक्रमण कम हो रहा है।इसके अलावा प्रशासन की टीमें एसओपी की पालना नहीं करने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें दंडित भी कर रही है,लेकिन लोग बाजारों में भीड़ के साथ आने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच प्रशासन ने अब आज से वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। जो आज शाम 7 बजे से सोमवार 7 बजे तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी