कोरोना से एक की मौत, 46 नये संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप अब कम हो रहा है। हालांकि क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 12:37 AM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 46 नये संक्रमित मिले
कोरोना से एक की मौत, 46 नये संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप अब कम हो रहा है। हालांकि कई संक्रमितों के दम तोड़ने का क्रम भी जारी है। वीरवार को जिले में एक और कोरोना संक्रमित की जीएमसी में मौत हो गई। बीते पांच दिनों में कोरोना से तीसरी मौत है।

इसके साथ ही दूसरी लहर में गत 20 अप्रैल से कोरोना से मरने वालों की सख्यां 84 पहुंच गई है। इसमें 7 लोग अन्य जिलों के निवासी है, जबकि 77 स्थानीय हैं। कोरोना से गत वर्ष 53 लोगों की जिले में मौत हुई थी, जबकि दूसरी लहर में 84 लोगों की हुई। इस तरह कोरोना महामारी से अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है, लेकिन अब रफ्तार काफी कम हो गई है। नये संक्रमितों की तुलना में जिले में अब स्वस्थ होने वाले का आंकड़ा काफी रहता है। वीरवार को जिले में जहां 46 नये संक्रमित मिले, वहीं 79 स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही अब जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 344 रह गई है, जो अब लगातार कम हो रही है। बीते पांच दिनों में जिले में कुल 166 नये संक्रमित हुए, वहीं 487 स्वस्थ हुए। कोरोना को हराने के लिए जिले में प्रशासन द्वारा अभी भी प्रतिदन रात का और वीकेंड क‌र्फ्यू जारी है। इसके अलावा बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। दुकानों को विभिन्न श्रेणी में बांटकर अभी तय दिन में रोटेशन के हिसाब सिर्फ 5 दिन ही खोला जा रहा है। आवश्यक सामान वाली दुकानों को वीकेंड क‌र्फ्यू में भी सिर्फ सुबह 3 घंटे खोलने की अनुमति है, लेकिन आपात सेवाओं से जुड़ी दुकानों का कोई समय नहीं है। जिसके चलते दिन में शहर की सड़कों पर अब चहलपहल देखी जा रही है, लेकिन शाम 5 बजे के बाद पिर सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। वहीं, जम्मू-कठुआ रूट पर गत दिवस से शुरू हुई निजी यात्री बस सेवा के बाद वीरवार को सुपरफास्ट बस सर्विस भी बहाल कर दी गई है, जिससे लोगों को अब परिवहन सुविधा का कोरोना काल में लाभ मिलना शुरू हो गया है। अभी इंटर स्टेट बसों को अनुमति नहीं है। लखनपुर में अभी भी अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट प्रक्रिया जारी है।

chat bot
आपका साथी