अब ड्रोन से लखनपुर में की जाएगी बाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी

जागरण संवाददाता कठुआ प्रदेश के मुख्य द्वार लखनपुर में कोविड-19 की सुरक्षा के लिए पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:06 PM (IST)
अब ड्रोन से लखनपुर में की जाएगी बाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी
अब ड्रोन से लखनपुर में की जाएगी बाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी

जागरण संवाददाता, कठुआ: प्रदेश के मुख्य द्वार लखनपुर में कोविड-19 की सुरक्षा के लिए पुलिस ने ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है, ताकि विभिन्न राज्यों से आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना जांच करवाए प्रवेश न कर सके।

प्रदेश को कोरोना से सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे प्रयास गत वर्ष भी कोरोना के दौरान किए गए थे, जब बड़ी संख्या में कुछ लोग सड़क मार्ग से मुख्य प्रवेश द्वार पर टेस्ट कराने से बचने के लिए दूसरे रास्ते अपनाते थे। इसमें मुख्य रूप से रावी दरिया का रास्ता रहता है, जहां से कुछ लोग चोरी छिपे बिना जांच कराए प्रवेश करने का प्रयास करके संक्रमण फैलाने का काम करते हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने प्रशासन के आदेश पर काफी सख्ती कर दी है। इसके बाद भी कुछ लोगों के दरिया के रास्ते से प्रवेश करने की सूचनाएं मिलती रहती हैं, जिन पर इतनी दूरी से पुलिस द्वारा नजर सिर्फ ड्रोन से ही रखना संभव है। दरिया के किनारे पुलिस जवानों को तैनात करना मुश्किल काम रहता है। इसी को देखते हुए पुलिस ने इस बार भी कुछ गैर चिन्हित रास्तों से अवैध रूप से प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। पुलिस का ड्रोन लखनपुर के प्रवेश द्वार के अलावा साथ बहने वाले दरिया पर भी नजर रखेगा और वहां से अवैध इंट्री पाने वाले को अपने कैमरे में कैद कर लेगा। बाक्स---

लखनपुर है प्रदेश का रेड जोन क्षेत्र

लखनपुर प्रदेश का रेड जोन क्षेत्र है, जहां से पूरे देश के कई राज्यों से लोग सड़क मार्ग से प्रदेश में प्रवेश करते हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को प्रशासन यहां से आने वाले लोगों को मुख्य वजह मानता है। इसी के चलते पूरे देश में किसी भी राज्य में इंटर स्टेट गतिविधि पर प्रतिबंध नहीं है, जबकि लखनपुर में है। अब तो प्रदेश में प्रवेश करने वाले हर किसी का जांच अनिवार्य कर दिया गया है। इसके चलते अब बहुत कम संख्या में लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं। इसमें ज्यादातर मालवाहक ट्रक चालक रहते हैं, जिनका भी लखनपुर में रैपिड टेस्ट किया जाता है। बुधवार सुबह 8 बजे तक लखनपुर में 3500 ने प्रवेश किया, जिसमें 132 पाजिटिव पाये गए। इसमें ज्यादातर ट्रक चालक हैं। उसके बाद भी पुलिस ने जहां कोविड से सुरक्षा के लिए ड्रोन का सहारा लिया,वहीं इससे और निगरानी रखी जा सकेगी। कोट्स---

ड्रोन का मुख्य मकसद कोविड सुरक्षा के साथ-साथ तस्करी आदि के अलावा सामान्य सुरक्षा भी की जा सकेगी। जून में श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने की संभावना को देखते हुए भी ड्रोन से निगरानी की जा सकेगी।

- सुमित शर्मा, थाना प्रभारी, लखनपुर।

chat bot
आपका साथी