जिले में नहीं हुई कोरोना से मौत, 123 स्वस्थ भी हुए

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कहर बरपाने के बाद कोरोना महामारी का प्रकोप अब कम हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:50 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:50 AM (IST)
जिले में नहीं हुई कोरोना से मौत, 123 स्वस्थ भी हुए
जिले में नहीं हुई कोरोना से मौत, 123 स्वस्थ भी हुए

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कहर बरपाने के बाद कोरोना महामारी का प्रकोप अब कम होने लगा है। बुधवार को भी जिलावासियों के लिए इस महामारी से राहत मिली, जिसमें किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं संक्रमण के प्रकोप से भी रोजाना बड़ी राहत मिल रही है। जिले में 25 नए संक्रमित मिले, जबकि 123 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती। बुधवार को जिले में 45 से 60 वर्ष के 603 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसके अलावा 185 वरिष्ठ नागरिक, 43 फ्रंट लाइन व एक हेल्थ वर्कर और 41 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। अभी जिले में 18 वर्ष से उपर के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। सरकार के आदेश पर पहली प्राथमिकता 45 से 60 वर्ष के लोगों को दी जा रही है।

इसी के साथ जिले में अब सक्रिय कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 379 रह गई है, जो सबसे ज्यादा 1581 का आंकड़ा पार कर चुकी थी। इस बीच अब जिले का रिकवरी रेट भी 93.05 फीसद से ऊपर हो गया है। बीते पांच दिनों में जहां कुल 167 नये संक्रमित जिले में मिले, वहीं 529 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसी तरह बीते पांच दिनों में जिले में कुल दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। कोट्स--

जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 93.05 फीसद से ऊपर हो गया है। अब जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 69 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 37 मरीज कोविड केयर सेंटर में उपचार ले रहे हैं। इसके अलावा जिले में कुल 350 संक्रमित होम आइसोलेशन में रह गए हैं। क‌र्फ्यू के दौरान 1739 लोगों ने आनलाइन डॉक्टरों से बीमारी संबंधी सलाह ली है। जिले में इस समय ग्रामीण क्षेत्र में 257 पंचायतों में स्थापित किए 52 कोविड केयर सेंटरों को आक्सीजन बेड की सुविधा दी गई है। जिले में अब 45 की उम्र से ऊपर 73.48 फीसद कोरोना टीका लगाया जा चुका है।

-राहुल यादव, डीसी, कठुआ।

chat bot
आपका साथी