पूंड ब्लाक के गांवों में बुनियादी सुविधाएं नहीं, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी बसोहली उपजिले के पहाड़ी क्षेत्र पूंड ब्लाक के नगाली भीकड़ सियालग आदि गावों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 12:13 AM (IST)
पूंड ब्लाक के गांवों में बुनियादी सुविधाएं नहीं, ग्रामीण परेशान
पूंड ब्लाक के गांवों में बुनियादी सुविधाएं नहीं, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, बसोहली: उपजिले के पहाड़ी क्षेत्र पूंड ब्लाक के नगाली, भीकड़, सियालग आदि गावों को जाने वाली सड़क बारिश होते ही खस्ताहाल हो गई है। अगर अच्छी बरसात हुई तो सड़क सुविधा से वंचित होने का ग्रामीणों को भय सताने लगा है।

गांव भीकड़ के नायब सरपंच भूपिंद्र सिंह, संजय कुमार, रमेश कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत अभी से खराब है, सड़क की दशा को सुधारने के लिए कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। इस कारण इस सड़क पर कई जगहों पर दोपहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर मलबा आए दिन वाहन चालकों के लिए दुघर्टना का सबब बन रहा है। उन्होंने बताया कि जंदरैली से नगाली सड़क तीन पंचायतों के अलावा बनी तहसील के साथ के गावों के लिए सुविधा प्रदान करती है। इस सड़क पर भीकड़, सियालग एवं नगाली पंचायतों के लोग आश्रित हैं, जिन्हें उपचार के साधन उपलब्ध तभी होते हैं जब सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा हो। अगर सड़क बंद हो जाए तो इन पंचायतों के सैकड़ों लोगों की जिंदगी दाव पर लग जाती है। इस क्षेत्र में कोई पीएचसी तक नहीं है। पढ़ाई के लिए बच्चे पूंड शीतलनगर हायर सेकेंडरी स्कूल ही जाते हैं। बारिश होते ही आने वाले दिनों में जब सड़क की हालत और खराब हो जाएगी तो इसे साफ करने में मुश्किल पेश आएगी। उन्होंने बताया कि हर बार बरसात के मौसम में हम सालों से बरसात के दिनों में उपजिला से कटे रहे, इस बार ऐसा ना हो। उन्होंने सड़क को साफ करने की माग की है, बरसात में सड़क बंद ना हो, इसके लिए प्रशासन अभी से प्रबंध करवाए।

chat bot
आपका साथी