बदहाल रास्ता से करवाया अवगत, जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन

संवाद सहयोगी बिलावर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए एडीसी संदेश कुमार शर्मा न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:16 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:16 AM (IST)
बदहाल रास्ता से करवाया अवगत, जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन
बदहाल रास्ता से करवाया अवगत, जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन

संवाद सहयोगी, बिलावर: ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने ब्लाक दिवस पर जनता दरबार लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था न होने, बिजली, पानी और बदहाल रास्तों की समस्याएं उठाई, जिसे जल्द दूर करने का आश्वासन मिला।

गढ़ पंचायत के सरपंच ललित शर्मा ने कहा कि शीतला माता रोड से गढ़ को जाने वाली सड़क की हालत बदहाल है। पंचायत में पानी की भी समस्या गंभीर है। भड्डू पंचायत के सरपंच जगदीश चंद्र सुपोलिया ने कहा कि मौजूदा समय में भड्डू प्राइमरी चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बदहाल है, दूसरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भड्डू पीएचसी की एंबुलेंस को बिलावर में मर्ज कर लिया गया है। माग है कि जल्द से जल्द लोगों की सुविधा के लिए एंबुलेंस को वापस भेजा जाए। देवल के सरपंच शमशेर सिंह ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही सबसे अघोषित कटौती पर रोष जताया। लो वोल्टेज की भी समस्या से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा की पंचायत में पानी की समस्या से भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है। सुकराला पंचायत के नायब सरपंच सतीश उपाध्याय ने लोगों को पेयजल की समस्या से काफी परेशान होना पड़ रहा है। विश्व प्रसिद्ध धाíमक स्थल माता सुकराला देवी में आने वाले श्रद्धालुओं को भी पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है, इसलिए माग है कि प्रशासन इस ओर गौर करें और सुकराला के लिए विशेष योजना बनाकर पेयजल की समस्या का समाधान करे। बिलावर ब्लॉक के बीडीसी चेयरपर्सन अशोक कुमार सपोलिया ने बिलावर ब्लॉक में बिजली पानी और सड़क संबंधी समस्याओं से जनता परेशान है। एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों द्वारा ब्लॉक दिवस कार्यक्रम के दौरान उठाए गए जनसमस्याओं के जल्द से जल्द हल करने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।

chat bot
आपका साथी